शक्तिपीठ देवीपाटन में सीएम योगी ने किया मां पाटेश्वरी जी का पूजन

0
625101f868c6d2d0548ccb769cf1d5bc

बलरामपुर{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह देवीपाटन मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर मां पाटेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना की। उन्होंने शक्ति की आराधना करते हुए देश और प्रदेश के कल्याण की कामना की। मां पाटेश्वरी देवी के पूजन के बाद मुख्यमंत्री गौशाला पहुंचे और गौवंशों को हरा चारा खिलाया। मुख्यमंत्री तकरीबन 9:40 बजे देवीपाटन मंदिर से बलरामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। बलरामपुर में वे 825 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री दो दिवसीय भ्रमण पर कल शाम 5:40 बजे देवीपाटन मंदिर पहुंचे थे। आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्र थे। मुख्यमंत्री को देखकर श्रद्धालुओं ने ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया। मुख्यमंत्री ने भी श्रद्धालुओं को देख हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ देवी पाटन पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी महराज मौजूद रहे। पूरे मंदिर परिसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सभी प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया गया है, सिर्फ मुख्य गेट से ही श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *