भीमगढ़ बाँध से छोड़ा जाएगा पानी, नदी तटीय क्षेत्रों में सतर्कता का अलर्ट

सिवनी{ गहरी खोज }:संजय सरोवर परियोजना अंतर्गत भीमगढ़ बाँध का जलस्तर 518.35 मीटर तक पहुँचने पर अतिरिक्त जल छोड़े जाने का निर्णय लिया गया है। जल संसाधन विभाग, तिलवारा बाँयी तट नहर संभाग केवलारी के कार्यपालन यंत्री पी.एन.नाग ने रविवार की सुबह बताया कि जानकारी के अनुसार, बाँध के गेट क्रमांक 4, 5, 6 एवं को 1-1 मीटर तक खोला जाएगा। इस प्रकार कुल 3 मीटर की ऊँचाई से पानी छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया, आठ सितम्बर 2025 को सुबह नौ बजे से लगभग 16,000 घनफीट प्रति सेकेंड (458 क्यूमेक्स) की दर से पानी बैनगंगा नदी में प्रवाहित होगा। जिला प्रशासन ने बैनगंगा नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की अपील की है।