वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण जीतने पर गडकरी ने शैलेश कुमार को दी बधाई

0
nitttt-860x928

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के पहले स्वर्ण पदक पर खुशी जाहिर करते हुए एथलीट शैलेश कुमार को बधाई दी। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुई इस चैंपियनशिप में शैलेश ने पुरुष हाई जंप टी-42 वर्ग में 1.91 मीटर की शानदार छलांग लगाकर नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड स्थापित किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। गडकरी ने एक्स पर इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए लिखा, शैलेश कुमार को 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतने के लिए हार्दिक बधाई। 1.91 मीटर की छलांग के साथ नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाने वाला आपका प्रदर्शन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है और राष्ट्र को गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि शैलेश जैसे एथलीटों का समर्पण भारत को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है। उल्लेखनीय है कि एथलीट शैलेश कुमार ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश का खाता स्वर्ण पदक से खोला। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुई चैंपियनशिप में शैलेश ने पुरुष हाई जंप टी-42 वर्ग में 1.91 मीटर की शानदार छलांग लगाकर स्वर्ण अपने नाम किया। इसके अलावा, धाविका दीप्ति जीवनजी ने महिला 400 मीटर टी-20 में 58.35 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में पहला स्थान हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *