मोदी के नेतृत्व में देश में आई संचार क्रांति:भजनलाल

0
2025_9$largeimg27_Sep_2025_171839013

जयपुर{ गहरी खोज }:राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्र में रही कांग्रेस सरकार पर दुनियां में आगे रहे देश के दूरसंचार को पीछे धकेल देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने स्वदेशी टेलीकाम को आधुनिक बनाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में संचार क्रांति आई।
श्री शर्मा शनिवार को श्री मोदी के ओडिशा में आयोजित स्वदेशी बीएसएनएल 4जी नेटवर्क के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक अपनी पहुंच बना चुका था लेकिन यूपीए सरकार ने इसे घोटाले की भेंट चढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में श्री मोदी के आने के बाद देश में संचार क्राति आई। उन्होंने कहा पहले जहां टेलीफोन कनेक्शन सिफारिशों पर मिलते थे लेकिन श्री मोदी के आने के बाद अब टेलीफोन कनेक्शन हाथोहाथ मिलने लगा है।
उन्होंने कहा कि दूरसंचार का मतलब केवल काल एवं डाटा ही नहीं हैं यह एक सशक्तिकरण हैं जिसमें किसान अपने फसल का घर बैठे भाव जान रहा है तो दूसरी तरफ अन्य लोग ऑनलाइन जुड़कर इसके लाभ उठा रहे हैं जो सच्चा सशक्तिकरण हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को 25 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने श्री मोदी के कर कमलों से देश में 92 हजार 633 4जी टावरों के उद्घाटन पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन टावरों में 5655 टावर राजस्थान में भी स्थापित किए गए हैं। यह केवल एक संख्या नहीं है, यह नवाचार और आधुनिक भारत की तरफ बढते हुए कदम हैं। 4जी स्वदेशी हैं और हमारे संसथानों एवं कंपनियों ने बनाया हैं, इससे भारत अब उन पांच देशों में शामिल हो गया जिन्होंने स्वदेशी 4 जी तकनीकी विकसित कर ली हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब दूरसंचार के मामले में भारत को कम आंका जाता था और टेलीफोन कनेक्शन भी सिफारिश से मिलते थे लेकिन अब श्री मोदी के नेतृत्व में टेलीफोन का कनेक्शन हाथों मिलने लगा हैं।
इस अवसर पर केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि टेलीफोन सेवा प्रदाता बीएसएनएल द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत इतनी सेवा उपलब्ध कराना गर्व का विषय बताया और कहा कि इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में भी लोगों को टेलीफोन की सेवाएं मिलने लगी हैं। उन्होंने कहा कि आज तो यह 4जी लग रहा है लेकिन यह आत्मनिर्भर अभियान की दिशा में बढता एक कदम हैं। श्री मेघवाल ने कहा कि बहुत जल्द ही 4 जी को 5जी में परिवर्तन कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *