प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश बदल रहा है,निरंतर आगे बढ़ रहा है और नया भारत बन रहा : मांडविया

0
0a8f0dea6a337660939b149dcb8c342f

गांधीनगर{ गहरी खोज }: केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा एवं खेल मंत्री मनसुखभाई मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के हाथों स्वदेशी 4G नेटवर्क का लोकार्पण कार्यक्रम देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। इसके साथ ही आज बीएसएनएल की 25वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने वाला यह कार्यक्रम स्वदेशी की अवधारणा और राष्ट्रीय गौरव का विषय है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश बदल रहा है,निरंतर आगे बढ़ रहा है और नया भारत बन रहा है। विकसित भारत की ओर बढ़ते समय हम केवल एक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के सहभागी बन रहे हैं। एक समय था जब भारत रक्षा के लिए दुनिया से गोलियाँ भी आयात करता था, जबकि आज रक्षा उपकरण विश्व को निर्यात कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की भौगोलिक स्थिति विशेष है–3 हजार किमी लंबी हिमालय पर्वतमाला, 7 हजार किमी से अधिक लंबा समुद्री तट, कच्छ और राजस्थान का विशाल रेगिस्तान। देश में एक ही समय पर कहीं बर्फबारी होती है, कहीं 50 डिग्री तापमान होता है और कहीं बारिश। ऐसे विविध वातावरण में भी हमारी स्वदेशी टेक्नोलॉजी अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकती है।
उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया का अर्थ है कि किसान अपने खेत में खड़े होकर मोबाइल पर मौसम का नक्शा देख सके और देश के किस बाज़ार में फसल का क्या भाव है यह जान सके। लाखों मछुआरे समुद्र में जाते हैं, उनके लिए मौसम का महत्व होता है। डिजिटल टेक्नोलॉजी से समुद्र का मौसम और मछली पकड़ने की संभावना जैसी जानकारियाँ मिल सकती हैं। उन्होंने कहा कि देश के अनेक जंगल और आदिवासी क्षेत्र भी हैं। गुजरात के डांग जैसे दूरस्थ जिलों में भी बच्चे डिजिटल टेक्नोलॉजी से प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार डिजिटल टेक्नोलॉजी जीवन में परिवर्तन ला सकती है।
‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ थीम के साथ महात्मा मंदिर, गांधीनगर में भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गांधीनगर की मेयर मीराबेन पटेल, आईटीआई लिमिटेड के सीएमडी राजेश राय, रिलायंस जियो के ग्रुप प्रेसिडेंट धनराज नथवानी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विक्रांत पांडे, डीएसटी सचिव पी. भारती, बीएसएनएल के अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।
इसके अलावा गुजरात सहित आठ राज्यों के मुख्यमंत्री इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े। बीएसएनएल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गुजरात के विभिन्न 9 जिलों के गाँवों से पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, बीएसएनएल के उच्च अधिकारी और कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *