एनसीबी ने पलवल में नशा तस्कर को पकड़ा

- 184 ग्राम हेरोइन, 6.1 ग्राम एमडीएमए और 3.32 लाख नकदी बरामद
फरीदाबाद{ गहरी खोज }: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशा मुक्ति अभियान के तहत पलवल जिले में छापेमारी कर एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया। आराेपित के पास से भारी मात्रा में हेरोइन, एमडीएमए और लाखों रुपये की नकदी बरामद की है। एनसीबी फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि एसआई जयवीर अपनी टीम के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए पलवल शहर में गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति न्यू कालोनी मे नशा बेच रहा है। टीम ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपित पारस को काबू कर लिया। जो कि पलवल जिले के कैम्प पलवल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 184 ग्राम हेरोइन, 6.10 ग्राम एमडीएमए और तीन लाख बत्तीस हजार आठ सौ पचास रुपये नकदी बरामद हई है। बरामद की गई हेरोइन और एमडीएमए की अवैध मार्केट मे कीमत लगभग 50 लाख आँकी गई है और यह मात्रा इंटरमीडिएट क्वांटिटी (माध्यमिक मात्रा) की श्रेणी में आती है, जिस आधार पर आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत थाना कैम्प पलवल में मुकदमा संख्या 663/2025 दर्ज कर लिया गया है। बरामद हुई लाखों की बड़ी नकदी यह दर्शाती है कि आरोपित पारस लंबे समय से नशीले पदार्थों की बिक्री में सक्रिय था और यह नशा तस्करी का एक संगठित गिरोह हो सकता है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रिमांड का मुख्य उद्देश्य इस अवैध नेटवर्क के मुख्य सप्लायरों, सहयोगियों और इस काले धन के स्रोत का पता लगाना है, ताकि इस पूरे रैकेट को जड़ से उखाड़ फेंका जा सके।