शहरों को स्वच्छ बनाने में एकता और अंत्योदय की भावना जरूरी: मनोहर लाल

0
62699df5802ddc4d119e10959ebc1ee1
  • स्वच्छ शहर जोड़ी पहल में अग्रणी भूमिका निभाएगा हरियाणा: नायब सिंह सैनी
  • आईआईटी एजुकेशन सिटी कैंपस सोनीपत में स्वच्छ शहर जोड़ी पहल का शुभारंभ

सोनीपत{ गहरी खोज }: केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमें एकता और अंत्योदय की भावना के साथ देश के शहरों को स्वच्छ और गंदगी मुक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दो आज़ादियों की बात कही थी एक राजनीतिक आज़ादी और दूसरी गंदगी से आज़ादी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत अभियान शुरू कर गांधी के इस संकल्प को आगे बढ़ाया।
शनिवारको आईआईटी एजुकेशन सिटी, सोनीपत में स्वच्छ शहर जोड़ी पहल (एसएसजे) की शुरुआत करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि इस अभियान से शहरों के बीच सहयोग और अनुभव साझा करने की नई संस्कृति बनेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल से कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़ते हुए कहा कि हरियाणा इस पहल में अग्रणी भूमिका निभाएगा। सोनीपत और करनाल नगर निगम को पांच-पांच नगर पालिकाओं से जोड़ा गया है ताकि बड़े शहर छोटे शहरों को स्वच्छता के क्षेत्र में मार्गदर्शन दे सकें।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस पहल में 72 मेंटर शहरों को लगभग 200 मेंटी शहरों से जोड़ा गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण के आधार पर चयन किया गया है, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालेशहर मेंटर और सुधार की आवश्यकता वाले शहर मेंटी होंगे। शहरों की जोड़ी निकटता और प्रदर्शनअंतर को ध्यान में रखकर बनाई गई है ताकि सीखना व्यावहारिक रहे। राष्ट्रीय कार्यक्रमके दौरान सभी सहभागी शहरों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। नगर निकाय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से यह अवसर ऐतिहासिक बन गया।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने 26 अगस्त, 2025 को एसएसजे पहल के दिशानिर्देश जारी कर 100 दिन की कार्ययोजना शुरू की है। इस दौरान शहर जोड़ी संयुक्त कार्ययोजना बनाकर अनुभव साझा करेंगी, लक्ष्य तय करेंगी और चुनौतियों का समाधान निकालेंगी। इसका मूल्यांकन स्वच्छसर्वेक्षण 2026 में होगा। कार्यक्रम के दौरान सोनीपत और करनाल नगर निगम ने पांच-पांच छोटे शहरों से एमओयू पर हस्ताक्षर किए। साथ ही स्वच्छता गीत भी लॉन्च किया गया, जिसे अमित त्रिवेदी और श्रेया घोषाल ने गाया है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने शैलेंद्र द्वारा लिखित और अमित त्रिवेदी व श्रेया घोषाल द्वारा गया गया स्वच्छता गीत भी लॉन्च किया। उन्होंने गीतकार व गायको से बात की और देश को स्वच्छता सॉन्ग देने के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व उत्तर प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल कुमार शर्मा से भी बातचीत की। इस अवसर पर राई से विधायक कृष्णा गहलावत, सोनीपत से विधायक निखिल मदान, महापौर राजीव जैन, अर्बन डेवलपमेंट मंत्रालय की जॉइंट सेक्रेटरी रूपा मिश्रा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के कमिश्नर एवं सचिव विकास गुप्ता, उपयुक्त सुशील सारवान, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *