सिरसा के ऐलनाबाद में स्कूल वैन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

सिरसा{ गहरी खोज }: हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद कस्बे के गांव मौजूखेड़ा में शनिवार सुबह एक स्कूल वैन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार कुलदीप (पुत्र काला सिंह, निवासी मुसाहिबवाला) की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया।पुलिस के अनुसार, कुलदीप सुबह गांव से खेतों की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक निजी स्कूल वैन की चपेट में आ गया। यह वैन सुबह आसपास के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी और वैन में करीब 26 बच्चे सवार थे।हादसे के बाद बच्चों को दूसरी वैन से स्कूल में पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर गांव के सरपंच सुरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कुलदीप को ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दो मोटरसाइकिल सामने से आ रहे थे और एक ने स्कूल वैन को ओवरटैक करने की कोशिश की और सड़क किनारे पेड़ थे जिस कारण वैन चालक ने ब्रेक लगा दिए क्योंकि आगे एक और बस खड़ी थी। बताया जा रहा है कि बस में सवार बच्चों को कोई चोट नहीं लगी। फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है।