क्या बिकना बंद हो जाएगी बुखार की दवाई? फार्मा पर 100% टैरिफ का भारत पर क्या पड़ेगा असर?

नयी दिल्ली { गहरी खोज } : अमेरिका ने हाल ही में पेटेंटेड मेडिसिन्स पर 100% टैरिफ लगाने का बड़ा फैसला किया है। इस कदम का सीधा असर भारत के फार्मा सेक्टर पर पड़ सकता है, क्योंकि भारत दुनिया का सबसे बड़ा जेनेरिक दवाइयों का निर्यातक है। अमेरिकी बाजार भारतीय कंपनियों के लिए एक अहम एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन रहा है। टैरिफ बढ़ने से जहां दवाइयों की कीमतें अमेरिकी ग्राहकों के लिए बढ़ सकती हैं, वहीं भारतीय कंपनियों को अपने मुनाफे और रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है। फिलहाल, भारत की दिग्गज कंपनियां जैसे Sun Pharma, Dr. Reddy’s और Biocon इस झटके को लेकर अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर रही हैं। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर Paracetamol (Tylenol) को लेकर उठे सवालों ने भी बहस तेज कर दी है। कुछ दावे इसे Autism से जोड़ते हैं, लेकिन WHO ने इसे स्पष्ट रूप से गलत ठहराया है और कहा है कि Paracetamol सुरक्षित दवा है। ये नया टैरिफ न केवल भारत बल्कि पूरे वैश्विक मेडिसिन सप्लाई चेन को प्रभावित कर सकता है। अगर भारत को अमेरिका जैसे बड़े बाजार में झटका लगता है, तो निर्यात के लिए नए विकल्प तलाशने होंगे।