डेंगू मलेरिया का प्रकोपः विपक्ष ने सदन में मच्छरदानी ओढ़ कर किया हंगामा

0
ntnew-11_09_548152170dengu

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली नगर निगम बैठक में शुक्रवार को दिल्ली में बढ़ते मच्छर जनित रोगों और लापरवाही के खिलाफ आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने अनोखा विरोध दर्ज कराते हुए हंगामा किया। आप पार्षद सदन में मच्छरदानी ओढ़कर पहुंचे। नेता विपक्ष अंकुश नारंग के नेतृत्व में आप पार्षदों का कहना था कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे रोग लगातार फैल रहे हैं, लेकिन निगम और सरकार की ओर से मच्छरनाशी अभियान प्रभावी ढंग से नहीं चलाए जा रहे है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों को अपने घरों में हर समय मच्छरदानी का सहारा लेना पड़ रहा है।
आप पार्षदों के इस प्रदर्शन से सदन का माहौल गर्माया और सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। आप नेताओं ने निगम से त्वरित सफाई अभियान और फॉगिंग बढ़ाने की मांग की। हालांकि महापौर के शांत करने के बाद विपक्षी शांत हो गए, इसके बाद सदन की कार्यवाही शुचारू रूप से चली।
करीब 5.30 घंटे तक चली बैठक में पहली बार सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के पार्षदों ने की सकारात्मक चर्चा कर नगर निगम के हित में बात की। महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि गभग 5.30 घंटे तक चली बैठक में सत्तापक्ष एवं विपक्ष के सभी पार्षदों ने सकारात्मक सहभागिता दिखाई। महापौर ने कहा कि बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के कुछ पार्षदों ने चर्चा में व्यवधान डालने का प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद दोनों पक्षों के पार्षदों ने विषय की गंभीरता को समझते हुए सकारात्मक चर्चा की और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
निगम सदन की बैठक में देश के नागरिकों को जीएसटी में राहत देने के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से पारित किया गया। नेता सदन प्रवेश वाही ने देश के नागरिकों को जीएसटी में राहत देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए धन्यवाद प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा। वाही ने बताया कि सभी पार्षदों ने एक स्वर में इस निर्णय की सराहना की, जिससे आम जनता, विशेषकर छोटे व्यापारियों, मध्यम वगज़् और घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है।
महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने घोषणा की कि नागरिकों द्वारा सुनियो योजना को मिल रही सराहना और सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए दिल्ली नगर निगम ने इस योजना को 31 दिसंबर 2025 तक के लिए विस्तारित कर दिया है। सुनियो योजना के अंतर्गत, वित्त वर्ष 2020-21 से पूर्व लंबित बकाया संपत्ति कर सहित ब्याज और जुर्माना पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। यदि करदाता वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 तथा पिछले पांच वित्त वर्षों (2020-21 से 2024-25 तक) के मूल संपत्ति कर का बिना ब्याज और जुर्मांने के भुगतान करते हैं। महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने बताया कि दिल्ली नगर निगम की आज की बैठक में नागरिकों हितों से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों को मंज़ूरी प्रदान की गई।
निगम में आप के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि दिल्ली में हर तरफ मच्छरों का प्रकोप है। एमसीडी का सदन भी मच्छरों से अछूता नहीं है। इसीलिए सभी आप पार्षद मच्छरदानी ओढ कर सदन के अंदर आए और भाजपा से इन मच्छरों के प्रकोप से बचाने की मांग की।
नारंग ने कहा कि भाजपा की चार इंजन की सरकार ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया और ना तो कोई जागरूकता अभियान ही चला रही है, जिससे कि लोग जागरूक होकर खुद का बचाव कर सकें। आम आदमी पार्टी इस गंभीर मुद्दे पर सदन के अंदर चर्चा चाहती है लेकिन भाजपा सरकार इसके लिए भी तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा दिल्लीवासियों के हक और हितों की आवाज सड़क से सदन तक मजबूती से उठाती रही है और उठाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *