सस्ते हवाई टिकट बुक कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

0
ntnew-01_23_039367653cnn

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस की टीम ने सस्ते हवाई टिकट बुक कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में तनुज अग्रवाल और तनवीर है। इनके कब्जे से यूटीएम टूरिज्म सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम की एक चेकबुक और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।उत्तरी जिला डीसीपी राजा बॉठिया ने बताया कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित गहलोत और इंस्पेक्टर मनोज कुमार की देखरेख में गठित टीम को शिकायत के बाद पता चला कि ठगी का पैसा इंडियन ओवरसीज बैंक के एक बैंक खाते में जमा किया गया और यह यूटीएम टूरिज्म सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत पाया गया। इसका संचालन कंपनी के निदेशक तनुज अग्रवाल द्वारा किया जा रहा था। तकनीकी निगरानी की मदद से पुलिस टीम ने उत्तराखंड के देहरादून में छापा मारते हुए 16 सितंबर को गणपति एन्क्लेव, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून से आरोपी तनुज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि अपना बैंक खाता तनवीर नामक व्यक्ति को दिया था, जो पहले उसी इलाके में रहता था और अब वह देहरादून में कहीं स्थानांतरित हो गया है। आगे की पूछताछ में 18 सितंबर को तनवीर को पठानपुरा, देवबंद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इंटरनेट मीडिया पर सस्ते हवाई टिकट बुक कराने का लालच देते थे और पीडि़तों से रकम ठग नंबर ब्लाक कर देते थे। इनकी पहचान राजस्थान, सीकर के तनुज अग्रवाल और यूपी देवबंद के तनवीर के रूप में हुई है,
पुलिस को 11 सितंबर को सिविल लाइंस के डिक्सन सिंह ने सस्ते हवाई टिकट बुक करने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी के संबंध में एनसीआरपी पोर्टल पर आनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ केरल जाने के लिए सस्ते हवाई टिकट खोज रहे थे। इंटरनेट मीडिया प्लेटफाम पर, उन्हें एक विज्ञापन देखा जिसमें केरल के लिए हवाई टिकट बुक करने पर आफर दी जा रही थी। जब उन्होंने दिए गए नंबर पर काल किया, तो उन्हें एक लिंक शेयर किया गया। लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से 50 हजार रुपये कट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *