महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से बाढ़ राहत एवं रक्षा कॉरिडोर सहित कई मुद्दों पर की चर्चा

0
e2392e9b08747380c0793540ace8ca00

नई दिल्ली { गहरी खोज }: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।’’
फडणवीस ने भी एक्स पर लिखा, ‘‘जैसा हमेशा होता है, महान नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलना और उनका मार्गदर्शन प्राप्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है।’’ उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने राज्य में हाल ही में हुई भारी वर्षा और बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी और प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) से सहायता का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने बैठक में महाराष्ट्र में नए रक्षा औद्योगिक कॉरिडोर नामित करने का विस्तृत प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया। इसमें पुणे-अहिल्यनगर-छत्रपति संभाजी नगर, अमरावती-वर्धा-नागपुर-सावनेर और नाशिक-धुले मार्गों को तीन संभावित रक्षा कॉरिडोर के रूप में शामिल किया गया है। फडणवीस ने प्रधानमंत्री से खनिज और धातु से संबंधित कानून (एमएमडीआर अधिनियम, 1957) की धारा 17(ए)(2) के अंतर्गत क्षेत्र आरक्षित करने तथा लौह अयस्क क्षेत्र सीमा में ढील देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे गढ़चिरोली में चीन से भी सस्ती दर पर ग्रीन स्टील उत्पादन का मार्ग प्रशस्त होगा।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने मुंबई उपनगर के दहिसर (पूर्व) स्थित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की भूमि हस्तांतरण और एचएफ रिसीविंग स्टेशन के स्थानांतरण का मुद्दा भी उठाया। उनका कहना था कि इससे मूल्यवान शहरी भूमि सार्वजनिक उपयोग और शहर के विकास के लिए उपलब्ध हो सकेगी। फडणवीस ने बैठक में प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र की ‘‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’’ से जुड़ी पहलों की प्रगति से भी अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *