लखनऊ में ग्यारहवीं की छात्रा आन्या एक दिन की एसीपी बनीें, सुनी फरियाद

लखनऊ { गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को ग्यारहवीं की छात्रा आन्या एक दिन की मोहनलालगंज की एसीपी बनी। इस दौरान एसीपी कार्यालय में मौजूद फरियादियों की फरियाद सुनी। एक दिन की एसीपी ने कानून व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। आन्या शुक्ला सेंट फ्रांसिस इण्टर कालेज निगोहां की छात्रा हैं। वर्ष 2024-25 के शैक्षणिक सत्र में कक्षा 10वीं यूपी बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल कर मोहनलालगंज क्षेत्र की टॉपर रहीं है। मिशन शक्ति के तहत छात्रा को एक दिन की एसीपी बनाया गया।
इस दौरान छात्रा आन्या ने कार्यालय में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना व उसके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने थाने पर बने मिशन शक्ति केन्द्र का जायजा लिया, क्षेत्र में गश्त की और स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया। साथ ही पिंक बूथ का निरीक्षण,यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए मस्जिद पर पहुँचकर सकुशल नमाज सम्पन्न कराई। साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में योगदान देने वाले नागरिकों को धन्यवाद दिया इस अवसर पर एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक डी.के.सिंह थानाध्यक्ष निगोहा अनुज तिवारी मौजूद रहे तथा बाल अधिकार आयोग के सदस्य डॉ.अमरदीप सिंह भी उपस्थित रहे।