दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल और भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की गई

0
11fff204d6f0809fdb79ec50bbac79d1

नई दिल्ली { गहरी खोज }: दिल्ली विधानसभा ने आज केंद्रीय विधानसभा के पहले निर्वाचित भारतीय अध्यक्ष विठ्ठलभाई झावेरभाई पटेल की 152वीं जयंती और शहीद भगत सिंह की 118वीं जयंती के अवसर पर एक पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया। विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। समारोह में दिल्ली विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, “ विठ्ठलभाई पटेल ने ईमानदारी और निर्भीकता के साथ संसदीय परंपराओं की नींव रखी, वहीं शहीद भगत सिंह ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उनके जीवन से हमें लोकतंत्र की रक्षा करने और जनता की सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा मिलती है।”
उन्होंने कहा, “आज का यह समारोह न केवल भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दो महानायक विठ्ठलभाई पटेल और शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर रहा, बल्कि यह साहस, त्याग और लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनः स्मृति भी बना। दिल्ली विधानसभा ने उनके आदर्शों और विरासत को संरक्षित करने तथा राष्ट्र-सेवा में आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर साकेत स्थित रेड रोजेस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित पीएम मोदी की प्रदर्शनी “सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा – 75 वर्ष, एक अनुभव और एक प्रदर्शनी” देखने पहुंचे। विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन और प्रारंभिक जीवन पर आधारित लघु फिल्म “चलो जीते हैं” भी देखी। इस यात्रा ने विद्यार्थियों को विकसित भारत के विजन से अवगत कराया और उन्हें ऐतिहासिक विधानसभा भवन का भ्रमण करने का अवसर भी प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *