दिल्ली की मुख्यमंत्री ने अपशिष्ट से कंप्रेस्ड बायोगैस बनाने के संयंत्र का किया उद्घाटन

0
zswe3ewds

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शहर में 100 टन प्रतिदिन क्षमता वाले ठोस अपशिष्ट से कंप्रेस्ड बायोगैस बनाने के संयंत्र का शुक्रवार को उद्घाटन किया। घोघा डेयरी में कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र और एकीकृत सीबीजी-सीएनजी ईंधन स्टेशन की स्थापना चार जनवरी 2022 को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के बीच निष्पादित एक समझौता ज्ञापन के तहत की गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा नरेला-बवाना रोड पर स्थित घोघा डेयरी में तीन एकड़ के भूखंड पर विकसित की गई है। यह जमीन एमसीडी द्वारा उपलब्ध कराई गई थी जबकि संयंत्र आईजीएल ने अपने खर्च पर स्थापित किया है। इस संयंत्र में दो ‘डाइजेस्टर’ इकाइयां हैं जिनकी संयुक्त क्षमता 6,000 घन मीटर है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह स्वच्छ ऊर्जा के रूप में प्रतिदिन लगभग चार टन सीबीजी उत्पन्न करेगा। इससे ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी आएगी और शहरी वायु गुणवत्ता में सुधार होगा।’’
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के दौरान कहा कि दिल्ली को किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहना चाहिए। सरकार नए स्कूल, अस्पताल, अग्निशमन केंद्र बनाने.. कूड़े के ढेरों को हटाने और यमुना नदी की सफाई का काम कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) के जन्मदिन समारोह के एक हिस्से के रूप में दिल्ली की भीड़भाड़ वाली और संकरी गलियों में अग्निशमन सेवाओं की 24 छोटी अग्निशमन इकाइयां शुरू की गई हैं। इससे यह सुनिश्चित होगा कि आपातकालीन सेवाएं बिना किसी देरी के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों तक पहुंच सकें।’’ मुख्यमंत्री ने साथ ही घोषणा की कि 30 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यमुना नदी के पुनरुद्धार पर केंद्रित 4,000 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *