केंद्र ने बाढ़ प्रभावित तीन राज्यों के 27 लाख किसानों को पीएम-किसान के तहत 540 करोड़ रुपये दिए

0
16_01_2025-farmers_23867684

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को तीन बाढ़ प्रभावित राज्यों – हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के 27 लाख किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत 540 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की। पीएम-किसान योजना एक केंद्रीय योजना है, जिसे प्रधानमंत्री ने फरवरी 2019 में भूमिधारक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया था। इस योजना के तहत, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में तीन समान किस्तों में हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ”केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 21वीं किस्त जारी करने की घोषणा की।”
यह किस्त विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों के लिए प्राथमिकता पर जारी की गई, जो हाल में आई बाढ़ और भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बयान में कहा गया, ”तीनों राज्यों के लगभग 2.7 लाख महिला किसानों सहित 27 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में कुल 540 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे हस्तांतरित की गई है। इस सहायता का मकसद हाल की आपदाओं से उबरने के लिए किसानों को समय पर राहत देना है।”
केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के 8,01,045 किसानों को 160.21 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। पंजाब के 11,09,895 किसानों को 221.98 करोड़ रुपये मिले, जबकि उत्तराखंड के 7,89,128 किसानों को 157.83 करोड़ रुपये मिले। इन तीनों राज्यों को 24 फरवरी, 2019 में पीएम-किसान योजना की शुरुआत के साथ कुल 13,626 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इस मौके पर चौहान ने कहा कि सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ी रहने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *