बुनियादी ढांचा क्षेत्र में भारत ने की है जबरदस्त प्रगतिः गडकरी

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि बुनियादी ढांचा किसी भी देश की वृद्धि की रीढ़ है और भारत ने इस क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति की है। गडकरी ने यहां ‘भारत अवसंरचना शिखर सम्मेलन 2025’ को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क अवसंरचना देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है। इसमें पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश से 10,000 किलोमीटर लंबे 25 नए एक्सप्रेसवे का विकास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘बुनियादी ढांचा किसी भी देश की वृद्धि की रीढ़ होता है और भारत ने इस क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति की है। हम सड़क निर्माण में शहरी कचरे का इस्तेमाल करके और हरित ईंधन, इलेक्ट्रिक वाहनों एवं ‘स्क्रैपिंग’ नीति को बढ़ावा देकर नवाचार कर रहे हैं।’’
गडकरी ने कहा, ‘‘हमारा दृष्टिकोण स्पष्ट है..विकास एवं पर्यावरण को साथ-साथ चलना होगा। तीन ‘पी’- पीपल (लोग), प्रॉस्पेरिटी (समृद्धि) और प्लेनेट (ग्रह) के मार्गदर्शन में हमारा लक्ष्य एक सुरक्षित, हरित और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी भारत का निर्माण करना है।’’
इस कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के मुख्य महाप्रबंधक सुनील जिंदल ने कहा कि पिछले दशक में एनएचएआई ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। खर्च सात गुना बढ़ गया है, निर्माण की गति 35 किलोमीटर प्रतिदिन हो गई है तथा 50,000 किलोमीटर से अधिक राजमार्ग एवं 830 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि एनएचएआई एक राजमार्ग नेटवर्क का निर्माण कर रहा है, जो आधुनिक एवं टिकाऊ है और भारत के वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी एवं आत्मनिर्भर बनने के दृष्टिकोण के अनुरूप है।