सोनार बंगला के लिए मां दुर्गा से की कामना: शाह

0
2025_9$largeimg26_Sep_2025_150516723

कोलकाता{ गहरी खोज }: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां संतोष मित्रा स्क्वायर में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया और देशवासियों विशेषकर पश्चिम बंगाल के निवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने मां दुर्गा से सोनार बंगला के लिए कामना की है।
श्री शाह ने कहा कि उन्होंने मां दुर्गा की पूजा की और 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद बंगाल में एक नयी सरकार के लिए उनका आशीर्वाद मांगा, जो राज्य के खोये हुए सोनार बंगला (स्वर्णिम बंगाल) के गौरव को बहाल करेगी। उन्होंने कहा, “मैंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि इस विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में एक ऐसी सरकार हो जो राज्य को सोनार बंगला बना सके।” नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के दृष्टिकोण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल एक बार फिर सुरक्षित, समृद्ध, शांतिपूर्ण और उपजाऊ बने।
बंगाली दुर्गा पूजा की वैश्विक मान्यता पर प्रकाश डालते हुए श्री शाह ने कहा, “यह त्योहार न केवल पश्चिम बंगाल या भारत में मनाया जाता है, बल्कि दुनिया भर में भी प्रसिद्ध है। नौ दिनों तक बंगाल के नागरिक इस दिव्य ऊर्जा की पूजा में खुद को समर्पित करते हैं, और ये दिन राज्य के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं।” उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह त्योहार शुभ शुरुआत लेकर आएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित समृद्ध भारत के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप बंगाल के विकास में योगदान देगा।
इस अवसर पर गृह मंत्री ने प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर को भी श्रद्धांजलि दी तथा शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और बंगाली संस्कृति में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा, “मैं अपनी और भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्री ईश्वर चंद्र विद्यासागर के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।”
श्री शाह ने बंगाल में हाल ही में हुई भारी बारिश के दौरान जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मैं बंगाल में वर्षाजनित घटनाओं में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।” उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
गौरतलब है कि 23 सितंबर को बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी थी।
श्री शाह ने संतोष मित्रा स्क्वायर पंडाल का उद्घाटन करने से पहले दक्षिणी कोलकाता के कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना की। वह आज साल्ट लेक स्थित पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (ईज़ेडसीसी) में भाजपा समर्थित पश्चिम बंग संस्कृति मंच के दुर्गा पूजा पंडाल का भी उद्घाटन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *