एसएसबी ने बबुआन में तस्करी के 180 किलो गांजा किया जब्त

0
f291199c2c6c8aa7b025980406a8cb66

अररिया{ गहरी खोज }: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी जी समवाय घुरना की ओर से बीती रात कार्य क्षेत्र के बाबुआन गांव में छापेमारी कर 180 किलो तस्करी का गांजा जब्त किया। बबुआन में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 191/4 के नजदीक भारत साइड में करीबन डेढ़ किलोमीटर पर तस्करी का गांजा जब्त किया गया। जब्त किए गए गांजा को नेपाल से भारत की और लाया जा रहा था। जिसे सशस्त्र सीमा बल के विशेष नाका टीम द्वारा जब्त किया गया।एसएसबी के द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद जब्त गांजा को घुरना थाना के सुपूर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *