दुर्गा पूजा पंडाल का तोरण द्वार गिरा, बड़ा हादसा टला

0
55e1cd96a9dea68d83a54fe073e22423

सरायकेला{ गहरी खोज }: सरायकेला जिले के सिंहभूम बॉयज क्लब एस-टाइप दुर्गा पूजा पंडाल का तोरण द्वार शुक्रवार को अचानक गिर गया। हादसे के वक्त वहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान अर्धनिर्मित तोरण द्वार भरभरा कर गिर पड़ा। गुरुवार देर शाम ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने इस पंडाल का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि तोरण द्वार का गिर गया। घटना के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इसे कारीगरों की लापरवाही बता रहे हैं, तो कुछ इसे अनिष्ट का संकेत मान रहे हैं। फिलहाल पूजा समिति युद्धस्तर पर तोरण द्वार को पुनः खड़ा करने में लगी है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और पूजा की व्यवस्था प्रभावित न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *