नोएडा में तैनात डीसीपी के लखनऊ वाले घर में चोरी

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकासनगर इलाके में रहने वाले आईपीएस अधिकारी के घर से लाखों रुपये की चोरी की घटना शुक्रवार काे सामने आई है। आईपीएस इन दिनों गौतमबुद्धनगर (नोएडा) डीसीपी के पद पर तैनात हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष आलोक सिंह ने बताया कि गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में तैनात आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद का लखनऊ के विकासनगर में घर है। घर की देखभाल रिश्तेदार असित सिद्धार्थ करते हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चोरों ने घर के पिछले हिस्से की खिड़की की ग्रिल काटकर दाखिल हुए थे। चोरों ने अलमारियों को तोड़कर उसमें रखे 50 हजार नकद, 10 चांदी के सिक्के, दो चांदी के गिलास और दो कटोरी, तीन हाथ की घड़ियां बाथरूम की 20 टोटियां समेत कुछ अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि असित सिद्धार्थ के मुताबिक, 22 सितंबर की शाम जब घर पहुंचे तो बिजली नहीं थी। अगले दिन 23 सितंबर को शिकायत पर बिजली विभाग की टीम पहुंची और जब दरवाजा खोला गया तो सामान बिखरा पड़ा था। खिड़की की ग्रिल कटी हुई अलमारियां बिखरी हुई और पूरा घर अस्त व्यस्त था। केयर टेकर की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।