भुंतर में 610 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

कुल्लू{ गहरी खोज }: थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने चरस की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी का मामला शुक्रवार काे उस दौरान सामने आया जब पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुंतर के समीप एक रिहायशी मकान में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने बड़ा भूईंन स्थित रिहायशी मकान की तीसरी मंजिल में किराएदार के वहां दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने मौका से 610 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी राजकुमार (32) पुत्र धर्म चन्द वार्ड न. 2 गांव सुईभरा डाकघर पिपलागे तहसील भून्तर जिला कुल्लू के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।