यूपीआईटीएस में स्टॉल पर विदुर ब्रांड की सचिव ने प्रधानमंत्री को दी उत्पादों की जानकारी

विदुर ब्रांड को प्रधानमंत्री ने बताया स्वदेशी और ग्रामीण आत्मनिर्भरता का प्रतीक: जूली
बिजनौर{ गहरी खोज }: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी से विदुर ब्रांड की सचिव जूली देवी और उनकी टीम के सदस्याें ने मुलाकात की। इस दाैरान जूली ने प्रधानमंत्री काे बिजनौर में विदुर ब्रांड के अंतर्गत 150 से अधिक विभिन्न उत्पादाें और ग्रामीण महिलाओं की आजीविका वृद्धि की विस्तार से जानकारी दी।
दरअसल, प्रधानमंत्री माेदी ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शाे के उद्घाटन के बाद विभिन्न स्टाॅलाें का निरीक्षण कर रहे थे। इस दाैरान बिजनौर के ग्राम राजारामपुर खादर के विदुर ब्रांड की स्टाॅल पर सचिव जूली देवी और उनकी टीम की ज्योति, परमवीर कौर व अनिता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। इस अवसर पर जूली देवी ने प्रधानमंत्री काे विदुर ब्रांड की स्थापना, उपलब्धियों और ग्रामीण महिलाओं की आजीविका वृद्धि में इसके योगदान पर विस्तार से जानकारी दी। जूली देवी ने प्रधानमंत्री को बताया कि जनपद बिजनौर में विदुर ब्रांड के अंतर्गत 150 से अधिक विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें विदुर स्टोर के माध्यम से बेचा जा रहा है और इसका सीधा लाभ स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं को मिल रहा है।
जूली ने बताया कि प्रधानमंत्री ने विदुर ब्रांड की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे “स्वदेशी का प्रतीक” बताते हुए कहा कि यह ग्रामीण आत्मनिर्भरता एवं महिला उद्यमिता का प्रेरणादायक मॉडल है। जूली ने बताया कि इसकाे सफल बनाने में जिला प्रशासन बिजनौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिसने न केवल उत्पादों की गुणवत्ता, विपणन और ब्रांडिंग को गति दी बल्कि एसएचजी ने महिलाओं को निरंतर सहयोग और प्रोत्साहित किया।