तमंचे के साथ रील वायरल करना पड़ा युवक को भारी, गिरफ्तार

0
c53cf7813b86e64db57b75794fa6ff57

हरिद्वार{ गहरी खोज }: तमंचे के साथ रील बनाकर और सोशल मीडिया पर वायरल कर हीरो बनना युवक को भारी पड़ गया। रील वायरल होते ही पुलिस ने युवक को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। मामला श्यामपुर थाना क्षेत्र है। पुलिस को सोशल मीडिया पर एक युवक की तमंचे के साथ रील वायरल होने की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी राज उर्फ नरदेव पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम चंदौसी थाना फतेहगढ जिला सम्भल उत्तरप्रदेश हाल निवासी माही रेस्टोरेन्ट ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर को हाईवे के पास से 315 बोर के देशी तमंचे के साथ दबोच लिया। जिस मोबाइल फोन से रील पोस्ट की गयी थी, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया और आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर चालान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *