स्वच्छता ही कर्म है, स्वच्छता ही धर्म है: खट्टर

0
021758776042-picsart-aiimageenhancer_1758779923

चंडीगढ़{ गहरी खोज }:चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को लाल किले से स्वच्छता अभियान का आह्वान किया था और शौचालय निर्माण के साथ स्वच्छता को सेवा का कार्य माना था।
उन्होंने कहा कि उस समय विपक्ष ने सवाल उठाए थे लेकिन मोदी ने महात्मा गांधी के संदेश को आगे बढ़ाते हुए गंदगी से आज़ादी का अभियान
छेड़ा।
श्री खट्टर ने कहा कि बीते 10 वर्षों में गांव और शहर ओडीएफ प्लस हो चुके हैं और अब वाटर प्लस की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिससे पानी का सही उपयोग और प्रोसेसिंग सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा, “स्वच्छता ही कर्म है, स्वच्छता ही धर्म है।”
उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। शहरी विकास विभाग सालभर स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को पूरा करने में जुटा है। बड़े डंप साइट्स को हटाने और वेस्ट टू एनर्जी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की डंप साइट पर कूड़ा हटाने का कार्य वर्षों से जारी है।
श्री खट्टर ने अपील किया कि गंदगी फैलाना भी हम करते हैं, इसलिए सफाई की जिम्मेदारी भी हमें ही निभानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *