चुनाव सुधार- डाक मतपत्रों की गिनती के बाद होगी ईवीएम के अंतिम दो चरणों की गिनती

0
9eb192ebbace5372f554c0608e52f30c

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: निर्वाचन आयोग ने चुनाव सुधारों की शृंखला में एक नया नियम तय किया है। इसके तहत अब मतगणना के दौरान डाक मत पत्रों की गिनती पूरी होने के बाद ही ईवीएम के अंतिम दो चरणों की गिनती की जाएगी। निर्वाचन अधिकारी के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी होगा कि अधिक संख्या में डाक मत पत्र प्राप्त होने पर उनकी गणना समय से हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में गणना अधिकारी मौजूद हो। चुनाव आयोग ने गुरुवार को एक बयान में इसकी नकारी दी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अगुवाई वाले चुनाव आयोग की इस वर्ष की गई यह ऐसी 30वीं पहल है जिससे मतदान प्रक्रिया सुगम और सरल हो।
हाल ही में चुनाव आयोग ने वृद्ध मतदाताओं के लिए मत पत्रों से घर से ही वोटिंग की सुविधा शुरू की है इससे भी मत पत्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चुनाव के दौरान मतगणना वाले दिन डाक मत पत्रों की गिनती सुबह 8 बजे एवं ईवीएम से होने वाली गिनती 8:30 बजे शुरू होती थी। कई बार ऐसा भी होता था कि ईवीएम से गिनती पूरी हो जाती थी और डाक मत पत्रों से गिनती जारी रहती थी। इस स्थिति को ठीक करने के लिए आयोग ने आज यह फैसला लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *