प्रतापराव जाधव ने की अश्विनी वैष्णव से मुलाकात

0
1a48b3cbf0b7f544812d7940a15e66d0

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने बुधवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर खामगांव–जालना नई रेल लाइन की मांग की। उन्होंने मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने संदेश में कहा कि आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर बुलढाणा क्षेत्र के लिए अति महत्वपूर्ण खामगांव–जालना नई रेल लाइन के विषय में विस्तृत चर्चा की। यह रेल परियोजना सिर्फ़ बुलढाणा ही नहीं, बल्कि पूरे मराठवाड़ा के आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक विकास की आधारशिला बनेगी। व्यापार, पर्यटन, कृषि व उद्योग को नई गति मिलेगी और शिंगणापुर सहित आसपास के नगरों तक यात्रा सुगम होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता, रेलवे लोक आंदोलन समिति, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों की वर्षों से चली आ रही मांग को देखते हुए रेल मंत्री से इस परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का विनम्र अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *