कछार में 90 करोड़ की ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कछार{ गहरी खोज }: असम के कछार जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 90 करोड़ की ड्रग्स जब्त की। पुलिस ने पड़ोसी राज्य से आ रही एक गाड़ी को रोककर उसमें से तीन लाख याबा (मेथैम्फेटामाइन और कैफीन का मिश्रण) टैबलेट बरामद किए।
इस दौरान दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अब तस्करों का जेल ही ठिकाना होगा। असम पुलिस ने पिछले कुछ महीनों से राज्यभर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर रखा है।
कछार पुलिस मुख्यालय में बुधवार शाम आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसएसपी नोमल महत्ता ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कछार पुलिस ने धोलाई पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढोलाखाल सीमा चौकी के सामने ढोलाखाल में मादक पदार्थों के अवैध परिवहन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाते हुए एक पिकअप वाहन (एएस-01पीसी-8976) को रोका। वाहन से ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान सैमुअल लहुंगडिम (27, मणिपुर) और एंडी कुकी (27, मणिपुर) के रूप में की गयी है।
तलाशी के दौरान वाहन के अंदर बने विशेष रूप से गुप्त कक्ष से 30 काले पॉलीथीन में लिपटे पैकेट बरामद किये गये। जिसमें कुल तीन लाख याबा टैबलेट बरामद किये गये। प्रारंभिक जांच में मेथामफेटामाइन के सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अवैध मादक पदार्थ मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से लाया गया था। मामले में आगे की जांच जारी है।