जीएसटी में सुधार से देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति : अरुण सिंह

मीरजापुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में बरौधा कचार स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह ने केंद्र सरकार की नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी काे लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। उन्हाेंने पत्रकाराें काे जीएसटी रिफाॅर्म काे ऐतिहासिक सुधार बताते हुए विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जीएसटी में किए गए सुधार देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे और व्यापारियों से लेकर आम उपभोक्ता तक सभी को लाभ मिलेगा।
अरुण सिंह ने जोर देकर कहा कि भारत की ताकत स्वदेशी उत्पादों में है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से भारत वैश्विक बाजार में मजबूती से खड़ा होगा, घरेलू उद्योगों को बल मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। त्योहारी सीजन को देखते हुए उन्होंने लोगों से अपील की कि खिलौनों और बिजली के सामान की खरीददारी में देशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को दूरदर्शी बताते हुए व्यापारियों से आग्रह किया कि जीएसटी में हुई कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक जरूर पहुंचाएं।
इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवा विधायक शुचिस्मिता मौर्य, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, एमएलसी विनीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया और भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इसके बाद सांसद अरुण सिंह अहरौरा पहुंचे, जहां उन्होंने जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत पदयात्रा की। यह यात्रा खरंजा तिराहा से शुरू होकर क्रय-विक्रय सहकारी समिति प्रांगण तक पहुंची और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कर समाप्त हुई।