जीएसटी रिफाॅर्म जनता के हित एवं कारोबार को गति देने वाला क्रांतिकारी कदम : स्वतंत्र देव सिंह

प्रयागराज{ गहरी खोज }: नवरात्र के प्रथम दिन से पूरे देश की जनता को जीएसटी रिफाॅर्म का उपहार मिला है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री सीतारमन के नेतृत्व में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधारों के लिए अहम कदम है। यह बात भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयाेजित प्रेस कांफ्रेंस में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कही। जल शक्ति मंत्री बुधवार काे जीएसटी सुधार को लेकर प्रयागराज जनपद के सर्किट हाउस में पत्रकाराें काे संबाेधित कर रहे थे।
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जीएसटी में सुधारों से 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की सरल दो दर संरचना लागू की गई है। तो वहीं विलासिता और लग्जरी सामान पर 40 फीसदी दर है। यह सुधार घरों के खर्च कम करेंगे, किसानों को सशक्त बनाएंगे और कारोबार को गति देंगे। जनता को दूध, पनीर, शैंपू, साबुन, साइकिल और बच्चों के सामान जैसे जरूरी घरेलू सामान पर राहत मिलेगी। ट्रैक्टर टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरणों पर पांच प्रतिशत जीएसटी से किसानों को लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में इलाज सभी के लिए सस्ता होगा।
मंत्री ने कहा कि 1 जुलाई 2017 को एक देश, एक कर, एक बाजार के सिद्धांत के साथ जीएसटी लागू किया गया था, अब इसमें सुधार किया गया। जीएसटी लागू होने के बाद भारत का अप्रत्यक्ष कर संग्रह तेजी से बड़ा है। 2014 में 5.44 लाख करोड़ से बढ़कर 2024 में रिकॉर्ड 22.08 लाख करोड़ हो गया है, जो 350 प्रतिशत से ज्यादा की ऐतिहासिक वृद्धि दर्शाता है। उन्होंने कहा जीएसटी सुधार नए भारत के इतिहास के आर्थिक मील का पत्थर साबित होगा और एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार का सपना साकार हो रहा है। जीएसटी की वजह से कई क्षेत्रों में लाखों रोजगार सृजन हुए और शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई और चेक पोस्टों पर हो रही रिश्वतखोरी बंद हुई। जिसके कारण आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार 2025 में 90 प्रतिशत वस्तुएं लगभग 28 फीसदी से 18 प्रतिशत पर आ चुकी है और सामान्य दरों में जीएसटी 12 प्रतिशात से 5 प्रतिशत कर दिया गया, यानी कि आम गरीब को इससे सीधा लाभ मिलेगा और 33 प्रकार की जीवन रक्षक दवाई जीएसटी से मुक्त कर दिया गया। इस अवसर पर सांसद प्रवीण पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, विधायक दीपक पटेल एवं वाचस्पति, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष यमुना पार राजेश शुक्ला, गंगा पार निर्मला पासवान, आशीष गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी यमुनापार दिलीप चतुर्वेदी, जिला मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, गंगा पार मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी एवं बृजेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।