दिल्ली के 50 गांवों के लिए 80 से ज्यादा विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

0
c4f552a16fc09b3158777276ae9acda8

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उत्तर-पश्चिम जिले के गांव पूठ खुर्द में बुधवार को दिल्ली ग्रामोदय अभियान के अंतर्गत बुधवार को दिल्ली ग्रामोदय योजना में 50 गांवों के लिए 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 80 से ज्यादा विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद योगेंद्र चांदोलिया, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह और ग्राम विकास बोर्ड के चेयरमैन राजकुमार चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिसंबर 2023 में दिल्ली ग्राम उदय अभियान की शुरूआत की गई थी। दिल्ली सरकार के पास लगभग 960 करोड़ रुपए कई सालों से थे, उसे दिल्ली विकास प्राधिकरण को स्थानांतरण किया गया था। इसके बाद गांव के विकास की योजना बनाई गई। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि अबतक 760 करोड़ रुपए की योजनाओं को पूरा किया जा चुका है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इन सुविधाओं के शुरू होने से दिल्ली के गांवों में विकास को नई रफ्तार मिलेगी। ये प्रयास न केवल ढांचागत परिवर्तन लाएंगे बल्कि गांव की संस्कृति, परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन भी स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों ने जिस अभूतपूर्व विकास की गाथा लिखी है उसी पथ पर चलते हुए हमारी सरकार भी दिल्ली के गांवों को आधुनिक सुविधाओं से सशक्त करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है।
सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि आज दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित दिल्ली ग्रामोदय अभियान के अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक सुविधाओं का लोकार्पण किया गया। ग्रामीण विकास और जनकल्याण की दिशा में यह कदम निश्चित रूप से दिल्ली को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा कि यह अभियान दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नई राह प्रशस्त करते हुए नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और सशक्त भविष्य प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *