71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी सहित कई कलाकारों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

0
T20250923192038

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को विज्ञान भवन में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में अभिनेता शाहरुख खान, विक्रांत मैसी, रानी मुखर्जी सहित कई कलकारों को सम्मानित किया। समारोह का शुभारंभ विज्ञान भवन में शाम 4 बजे हुआ, जहां इस वर्ष के पुरस्कार विजेता शामिल हुए। अभिनेता शाहरुख़ खान और विक्रांत मैसी को क्रमशः उनकी फिल्मों जवान और 12th फेल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। यह शाहरुख़ खान का लंबे और सफल करियर में पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है। अभिनेत्री रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। इस अवसर पर दादा साहब फाल्के पुरस्कार, जोकि देश का सर्वोच्च फिल्म सम्मान है, इस वर्ष मशहूर अभिनेता मोहनलाल को प्रदान किया गया। मोहनलाल ने पिछले चार दशकों में मलयालम सिनेमा को अपनी बेहतरीन फिल्मों से नई ऊंचाइयां दी हैं। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार विदु विनोद चोपड़ा की चर्चित फिल्म 12वीं फेल को मिला। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान सुदीप्तो सेन को फिल्म द केरला स्टोरी के लिए प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फीचर फिल्म का पुरस्कार करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को मिला। सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय और सामाजिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने वाली फिल्म का पुरस्कार सैम बहादुर को दिया गया।
इस अवसर पर साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों, शॉर्ट फिल्म और अन्य कई कैटेगरी में पुरस्कार दिए गए। नेशनल फिल्म सम्मान समारोह में बडे़ सितारों ने ही नहीं, बल्कि बाल कलाकारों का भी जलवा रहा। मराठी फिल्म ‘नाल 2’ के लिए त्रिशा थोसर, श्रीनिवास पोकले और भार्गव जगताप को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के अवॉर्ड दिए गए। दिलचस्प बात है कि श्रीनिवास पोकले को दूसरी बार नेशनल फिल्म पुरस्कार मिला है। वहीं, कबीर खंडारे को मराठी फिल्म ‘जिप्सी’ के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सुकृति वेणी बंद्रेड्डी को तेलुगु फिल्म ‘गांधी तथा चेट्टू’ के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड से नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *