‘ओला मुहूर्त महोत्सव’ का आगाज, ईवी की कीमतें 49,999 रुपये से शुरू

0
ola-s1-pro-2nd-generation-colours-1705032940

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: ओला इलेक्ट्रिक ने ‘ओला मुहूर्त महोत्सव’ की मंगलवार को घोषणा की। इसके तहत 23 सितंबर से नौ दिन के लिए उसके एस1 स्कूटर और रोडस्टर एक्स मोटरसाइकिल की कीमतें 49,999 रुपये से शुरू होंगी। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि ‘ओला मुहूर्त महोत्सव’ के तहत ग्राहकों को अब पहले कभी न देखी गई कीमतों पर ओला के स्कूटर और मोटरसाइकिल खरीदने का मौका मिलेगा। इसमें कहा गया, इस महोत्सव के तहत एस1 एक्स 2 किलोवाट घंटा और रोडस्टर एक्स 2.5 किलोवाट की कीमत 49,999 रुपये होगी। एस1 प्रो+ 5.2 किलोवाट घंटा और रोडस्टर एक्स+ 9.1 किलोवाट घंटा की कीमत 99,999 रुपये होगी। एस1 प्रो+ 5.2 किलोवाट घंटा और रोडस्टर एक्स+ 9.1 किलोवाट घंटा दोनों ही 4680 भारत सेल बैटरी पैक के साथ आते हैं। कंपनी ने कहा कि वह इन कीमतों पर एस1 और रोडस्टर की सीमित इकाइयां ‘‘पहले आओ, पहले पाओ’’ के आधार पर उपलब्ध कराएगी। इसके संबंध में समय की घोषणा कंपनी के सोशल मीडिया खाते पर हर दिन की जाएगी। ओला के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ मुहूर्त महोत्सव सिर्फ पहले कभी न देखी गई कीमतों के बारे में नहीं बल्कि यह विश्वस्तरीय इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को हर भारतीय तक पहुंचाने के बारे में है…’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *