पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर के पत्र पर यह देखने की बात है कि भाजपा में वरिष्ठ नेताओं की क्या स्थिति है : भूपेश

रायपुर{ गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर के द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लिखे पत्र को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मंगलवार काे प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भूपेश बघेल बिहार के पटना में बुधवार को होनी वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक में शामिल होने के लिए आज रायपुर से रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा नेता हमेशा कांग्रेस पर टिप्पणी करते हैं, लेकिन अब यह देखने की बात है कि भाजपा में वरिष्ठ नेताओं की क्या स्थिति है। उन्होंने ननकीराम कंवर के अल्टीमेटम को लेकर कहा कि हमने पहले भी देखा है, राज्यपाल और कलेक्टर बैठे हुए थे और ननकी राम कंवर खड़े हुए थे। देखना होगा कि ननकीराम कंवर के अल्टीमेटम पर क्या बयान देते हैं।
भूपेश बघेल ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आज पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि गलत जीएसटी के जरिए देश को 8 साल लूटा गया। आम जनता की आय सीमित रही और अब यह समझ आया। पहले जो भाषण केंद्र सरकार देती थी, वही अब दोहराई जा रही है। महंगाई कम होने की बात पहले भी और अब भी कही जा रही है।
भूपेश बघेल ने नक्सलियों की तरफ से आए लेटर पर विजय शर्मा के बयान को लेकर कहा कि- गृह मंत्री अस्थिर मानसिकता के है। जब गृहमंत्री बने तब टेलीफोन से बात करने को तैयार थे। अब समझौता वार्ता के लिए तैयार है। हर बार उनका बयान बदल जाता रहा है। गृह मंत्री विजय शर्मा की अस्थिर मानसिकता है।
बिहार के पटना में कल होनी वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर से रवाना होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में ननकीराम कंवर के उस पत्र पर पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर को हटाए जाने की मांग की है। साथ ही तीन दिन के भीतर नहीं हटाने पर शासन-प्रशासन के खिलाफ धरना देने की चेतावनी दी है।