हर्ष मल्होत्रा ने पूर्वी दिल्ली में चलाया सफाई अभियान, लोहा पुल पर की सफाई

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़ा के तहत देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आज पूर्वी दिल्ली के लोहा पुल क्षेत्र में आयोजित स्वच्छता अभियान में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हिस्सा लिया।
मल्होत्रा ने इस अभियान का एक वीडियो एक्स पर साझा किया, जिसमें वह कार्यकर्ताओं के साथ पूरे इलाके में सफाई करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नालियों की सफाई के लिए फावड़ा चलाया, सड़कों के किनारे झाड़ू लगाई और गंदगी को सफाई वाहन में डाला। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी इस अभियान में शामिल हुए। मल्होत्रा ने एक्स पोस्ट में लिखा, पूर्वी दिल्ली के लोहा पुल पर एक साथ, एक दिन, एक घंटा। स्वच्छोत्सव में आइए जुड़ें, जहां उत्सव की उमंग मिलती है स्वच्छता के संकल्प से। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत हम सब मिलकर एकजुट हों और अपने आसपास को स्वच्छ बनाएं। यह सिर्फ सफाई नहीं, यह राष्ट्र सेवा है। चलिए, भारत को स्वच्छता में प्रथम बनाएं।