घुरना पुलिस और एसएसबी के संयुक्त अभियान में 118 किलो तस्करी का गांजा जब्त,एक गिरफ्तार

अररिया{ गहरी खोज }: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी जी समवाय घुरना की विशेष गश्ती टीम ने घुरना थाना पुलिस के साथ बीती रात संयुक्त रुप से छापेमारी कर बबुआन गांव के वार्ड संख्या 11 में छापेमारी कर 118 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। एसएसबी और पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 192/4 के नजदीक भारतीय परिक्षेत्र में किया गया।एसएसबी और घुरना पुलिस ने गुप्त सूचना पर संयुक्त रूप से बीती रात में कार्रवाई कर यह उपलब्धि हासिल की।गिरफ्तार तस्कर और बर्ड गांजा को एसएसबी के द्वारा घुरना थाना पुलिस के सुपर्द कर दिया गया है।जिससे घुरना पुलिस गांजा तस्करी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।