सरौली गौशाला से गौ-तस्करी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

0
f897477013fd20cf9700a33cb9f29704

फतेहपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार बीती रात पुलिस ने गौ तस्करी करने आए 04 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त कार, अवैध तमंचा, कारतूस व गोवध करने के औजार बरामद हुए हैं।
किशनपुर थाना क्षेत्र के मां दुर्गा गौशाला सरौली में मौजूदा समय में लगभग दो सौ गौवंश हैं। जिनके देखभाल के लिए चार गौ पालक लगाए गए थे। जो साफ सफाई चारा पानी और जानवरों की देखभाल करते थे। गौशाला की गतिविधियों को देखने व निगरानी के लिए प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। परंतु अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर गौ पालक जसवंत सिंह व लुक्कू सिंह ने कानपुर के गौतस्करों से सम्पर्क किया, जो गैंगस्टर में वांछित है। बीती रात जब गो-तस्कर सरौली गौशाला पहुंचे तो ग्रामीणों ने चोर की अफवाह के बीच गौ-तस्करों को घेरकर पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तस्करों को ग्रामीणों से हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया।
मामले में ग्राम प्रधान अतुल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने कानपुर के गैंगस्टर मो०अमान उसके साथी अयूब व मुबीन समेत घटना में संलिप्त गौ पालक जसवंत सिंह सहित चार गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया। परंतु लुक्कू सिंह मौके से फरार हो गया। उक्त पांचों गौतस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू की है।
तलाशी में पुलिस को गोतस्करों के पास से घटना में प्रयुक्त कानपुर नंबर की एक कार, 315 बोर अवैध तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, गोवध करने वाले उपकरणों मे दो चापड़, एक लोहे का ठीहा, एक झालनुमा काली पन्नी बरामद हुई। इस मामले में किशनपुर थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया गौशाला मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गये है। फरार एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *