फ्रॉड केस की जांच तेज, कुंद्रा के विश्वासपात्र पर पुलिस की नजर

0
Screenshot_2025-09-23_102428

मुंबई{ गहरी खोज }: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों मुश्किलों में फंसे हुए हैं। उनपर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के का आरोप है, जिस मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। अब इस केस में ईओडब्ल्यू ने उनके एक करीबी को समन भेजा है, जो उनके प्रबंधन को संभालता है। चलिए जानते हैं आखिर कौन है वो। मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ईओडब्ल्यू ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में राज कुंद्रा के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल राजेंद्र भुटाडा को समन भेजा है। इस मामले में उनसे 25 सितंबर को पूछताछ की जाएगी। ईओडब्ल्यू ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ बीते दिनों लुक आउट सर्कुलर जारी किया था, ताकि दोनों की यात्रा का विवरण मिल सके। ईओडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की थी कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था। अब आए दिन इस खबर पर नई-नई अपडेट आ रही है। दरअसल, कुंद्रा के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया था। लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर का कहना है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में 60.48 करोड़ रुपये लगाए थे। उनका इल्जाम है कि शिल्पा और राज ने इस पैसे को कंपनी में लगाने के बजाए खुद पर खर्च कर लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *