छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ मुठभेड़ में दो वर्दीधारी पुरूष नक्सली ढेर

जगदलपुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में साेमवार की सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलाें ने दो वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया है। अब तक दो (02) नक्सलियों के शव हथियार समेत बरामद किये गये हैं।
सुरक्षाबलों ने मौके से शव के साथ एके 47 सहित अन्य हथियार तथा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, प्रचार-प्रसार सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिला नारायणपुर के अबूझमाड़, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की प्राप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा कोजी अभियान प्रारंभ किया गया। अब तक के सर्च अभियान में मुठभेड़ स्थल से कुल 2 पुरुष नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं। दोनों मारे गये नक्सली कैडरों के शवों की शिनाख़्त से संबंधित कार्रवाई जारी है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एके-47 रायफल सहित अन्य हथियार तथा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, प्रचार-प्रसार सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। सर्च अभियान अभी भी जारी है। अभियान पूरी होने के बाद विस्तृत विवरण अलग से बताया जाएगा।