रूस में बुद्ध के अवशेषों के प्रदर्शन के लिए बौद्ध भिक्षुओं ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

0
f32bbd435926566dcc19ffa3f78fc874

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर प्रदेशभर से पधारे बौद्ध भिक्षुओं व भंते समाज के प्रतिनिधियों ने भगवान बुद्ध के ‘पिपरहवा अवशेषों’ की रूस के कालमिकिया गणराज्य में प्रदर्शनी के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए आभार भी जताया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से विश्व के अनेक देशों में भारतीय आध्यात्मिक धरोहरों के संरक्षण, संवर्धन और प्रसार की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि रूस में भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों की प्रदर्शनी का आयोजन भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर के गौरव को विश्वपटल पर स्थापित करने वाला ऐतिहासिक क्षण है। दुनिया के 38 से अधिक देशों में तथागत बुद्ध के बहुसंख्यक अनुयायी रहते हैं। कोई ऐसा देश नहीं होगा, जहां तथागत बुद्ध के अनुयायी न हों।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े मंच संयुक्त राष्ट्र महासंघ से संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि हमने संसार को बुद्ध दिया है युद्ध नहीं। अगर संसार में शांति चाहिए तो सबको तथागत बुद्ध की शरण में आना होगा। उनकी कही इस बात की तमाम बौद्ध देशों में व्यापक चर्चा हुई। उन्हाेंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दुनिया के तीन देश थाईलैंड, मंगोलिया और वियतनाम में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। तथागत बुद्ध के अवशेष लेकर हम रूस जा रहे हैं। इससे इन देशों में भारत के राजनीतिक संबंध के साथ-साथ आध्यात्मिक संबंध भी बन गए।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अनेक राज्यों में भाजपा की सरकार है। उनके बीच से मुझे रूस का प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करने का अवसर दिया है। जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है उसे सही तरह से निभाकर वापस आऊंगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मौर्य, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, भंते समाज के प्रतिनिधिगण एवं अन्य प्रतिष्ठितजन की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *