नवरात्रि से देश में जीएसटी सुधार का नया दौर शुरू होगा: मोदी

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कल से पहले नवरात्रि की शुरूआत के बाद देश में जीएसटी सुधार का नया दौर शुरू हो जायेगा और इससे करोड़ों लोगों की बचत बढेगी जिससे वे अपनी पसंद की वस्तुयें खरीद सकेंगे।
श्री मोदी ने रविवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि कल से आम लोगों को फायदा होगा और जीएसटी दरों में कमी से कारोबार करने में आसानी होगी और विकास की इस दौड में देश का हर राज्य भागीदार बनेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में सुधार का फायदा गरीब और मध्यम वर्ग को मिलेगा और यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नया कदम है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार अगली पीढ़ी के सुधार हैं जिन्हें देश की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है। ये सुधार देश के विकास की कहानी को गति देंगे, व्यापार को आसान बनाएंगे। हम नागरिक देवो भवः के मंत्र से आगे बढ़ रहे हैं उसकी साफ़ झलक इन जीएसटी सुधारों में दिख रही है।
उन्होंने कहा कि यह समय आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ाने की तरफ है। उन्होंने कहा कि देश को मध्यम , लघु और लघु क्षेत्र (एसएमई) से बहुत ज्यादा उम्मीद है। भारत में निर्मित सामानों से अपने गौरव को वापस पाना है। श्री मोदी ने कहा कि हमें स्वदेशी वस्तुएं खरीदने पर जोर देना चाहिए और जिन चीजों को बनाने में हमारे देश का पसीना लगा हो ,हमें उन्हीं को खरीदना चाहिये। उन्होंने कहा कि अब 99 प्रतिशत वस्तुयें पांच प्रतिशत जीएसटी कर के दायरे में आयेंगी जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।