नयी पीढी के जीएसटी सुधारों से कल से देश में बचत उत्सव की शुरूआत : मोदी

नयी दिल्ली{ गहरी खोज } : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार से शुरू होने वाले नयी पीढी के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारोंं को आत्मनिभर्रता और विकसित भारत की दिशा में बड़ा तथा महत्वूपर्ण कदम बताते हुए कहा है कि इससे त्यौहारों के मौसम में देश भर में बचत पर्व की शुरूआत होने जा रही है।
श्री मोदी ने सभी राज्योंं का आह्वान किया कि वे पूरी ऊर्जा के साथ स्वदेशी और आत्मनिभर्रता के महत्वाकांक्षी अभियान से जुड़कर विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करने में योगदान दें। प्रधानमंत्री ने स्वदेशी को आत्मनिभर्रता की और आत्मनिर्भरता को विकसित भारत की सीढी बताते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता को जैसे स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिली वैसे ही देश की समृद्धि को भी स्वदेशी के मंत्र से ही शक्ति मिलेगी।