सराफा व्यापारी के अपहरण और लूट मामले में एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग

0
befc7707b1076104628d56534a206df2

जबलपुर{ गहरी खोज }: मध्‍य प्रदेश के जबलपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सराफा बाजार में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक सराफा व्यापारी को सोना दिखाने के बहाने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया। आरोप है कि बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और फिरौती के तौर पर उसकी दुकान से लाखों रुपये का सोना लूट लिया। व्‍यापारी की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्‍न ऐंगल से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यापारी राजाराम सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 सितंबर की रात को उनकी दुकान ‘अंकित ज्वेलर्स’ में एक युवक आया और अपने पास सोना होने की बात कहकर उन्हें उसे देखने के लिए बरेला चलने को कहा। पहले तो उनके बेटे अंकित ने मना कर दिया, लेकिन युवक की बातों में आकर वह उसके साथ रवाना हो गया। रास्ते में एक युवती और दो अन्य युवक भी उनके साथ जुड़ गए। युवती तिलहरी क्षेत्र में उतर गई, जबकि बाकी लोग अंकित को लेकर बरेला नहर के पास पहुंचे, जहां पहले से दो और युवक मौजूद थे। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर अंकित की बाइक को गिरा दिया और उसके हाथ-पैर बांधकर बुरी तरह से पीटा।
कुछ समय बाद राजाराम को सूचना मिली कि उनके बेटे को कुछ लोग पीट रहे हैं। इसके बाद जब उन्होंने अंकित से संपर्क किया तो उसके फोन से बदमाशों ने बात करते हुए धमकी दी कि अगर चुपचाप 10 लाख रुपये और सोना नहीं दिया गया, तो वे अंकित की जान ले लेंगे। रात करीब 9:30 बजे, दो लोग दुकान पर पहुंचे और चाबी लेकर उसे खुलवाया। जब राजाराम ने विरोध किया तो बदमाशों ने वीडियो कॉल पर अंकित को दिखाया, जिसकी कनपटी पर कट्टा अड़ाया गया था। डर की वजह से पिता विरोध नहीं कर सके और बदमाश करीब 76 ग्राम सोना (करीब 8 लाख रुपये मूल्य का) लेकर फरार हो गए।
इसके बाद घायल अंकित ने परिवार को फोन कर बताया कि उसे बदमाश बरेला के पास सड़क किनारे फेंककर भाग गए हैं। जाते समय वे उसकी दुकान की चाबी और करीब 6,500 रुपये नकद भी ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अंकित को घायल अवस्था में विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू की।
थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध कैद भी हुए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।
शनिवार देर रात सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी कोतवाली थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से मुलाकात कर इस घटना को लेकर रोष जताया। राजा सराफ, अजय बख्तावर, महेंद्र ओसवाल, और बंटी सोनी ने कहा कि दिनदहाड़े इस तरह व्यापारी का अपहरण और लूट होना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने मांग की कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करे। पुलिस का कहना है कि विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *