दतिया में मामूलिया विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 6 बच्चे सिंध नदी में डूबे, 5 का रेस्क्यू

0
35aa448a3c6fcb97071c85c9d7695be5

दतिया{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां सेवढ़ा कस्बे के प्रसिद्ध सनकुआं धाम पर मामुलिया विसर्जन के दौरान छह बच्चे सिंध नदी में डूब गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की तत्परता से पांच बच्चाें को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक बच्ची अब भी लापता है। जिसकी तलाश की जा रही है। एक अन्य बच्ची की हालत गंभीर है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच का है। सेवढ़ा वार्ड क्रमांक 11 से खटीक समाज की कुछ बच्चे सिंध नदी के सनकुआं घाट पर मामुलिया विसर्जन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक- दो बच्चे घाट के किनारे फिसल गए और नदी में जा गिरे। जिन्हें बचाने के लिए कुछ और बच्चे नदी में उतरे, देखते ही देखते छह बच्चे नदी में बहने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत छलांग लगाई और पांच बच्चों को बचा लिया, लेकिन एक बच्ची अभी भी लापता है। डूबने वालों में सिमरन (9), पुत्री गौरीशंकर खटीक अब भी लापता है। करिश्मा (19), पुत्री संजीव खटीक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चंदू (16), पुत्र अरुण खटीक, संस्कार (9) और देव (7) पुत्र ज्ञान खटीक और कंचन (11) पुत्री दयाल खटीक को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची है, फिलहाल लापता बच्ची की तलाश जारी है। इस घटना में प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सिंध नदी के इस घाट पर सुरक्षा के नाम पर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। प्रशासन को जानकारी है कि पितृ पक्ष के दौरान घाट पर बहुत से लोग आते हैं लेकिन फिर भी नगर पालिका या पुलिस का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। आपदा प्रबंधन की टीम के केवल दो सदस्य मौजूद थे। वहीं जो स्टीमर नदी किनारे खड़ा था, उसमें डीजल नहीं हाेने के कारण स्टार्ट नहीं हाे सका।
घटना के चार घंटे बाद डीजल की व्यवस्था हो पाई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जब हंगामा किया, तब करीब तीन घंटे बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। इससे लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। एएसपी सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि लापता बच्ची की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *