पुलिस टीम पर फायरिंग और पथराव करने वाली चार महिला समेत पांच गिरफ्तार

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में गोकशी के आरोपिताें को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव करने वाली चार महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आराेपिताें के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने रविवार को बताया कि ग्राम खानपुर निवासी माजिद अली उर्फ अल्लामेहर, जैनब, शबीशा, आमना, और नूर काे शनिवार देर रात्रि में गिरफ्तार किया है। उन्हाेंने बताया कि माजिद काे पकड़ने के लिए शुक्रवार काे पुलिस टीम ने इलाके में रहने वाले आरोपित मुस्कन के घर दबिश दी थी। इस दाैरान अभियुक्त एवं अभियुक्त के परिजनों ने आसपड़ाेस के साथ मिलकर पुलिस कर्मियाें काे गालियां देते हुए धक्का मुक्की की और मार्ग अवरुद्ध कर दिया था।
इस दाैरान आराेपित माजिद मौके भागने लगा ताे पुलिस ने अभियुक्त का पीछा किया। इस पर आराेपित ने पुलिस टीम पर फायर झाेंक दिया। इसके बाद भीड़ में माैजूद लाेगाें ने घर में पहले से रखे ईट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिस कर्मियाें काे चाेटें आ गई। इस घटना का संज्ञान लेकर पुलिस ने आराेपिताें काे चिन्हित करना शुरू कर दिया। अभी तक चार महिला समेत पांच लाेग पकड़े गये हैं अन्य लाेगाें की धरपकड़ जारी है।