गुजरात में दो नए राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : गडकरी

0
GADKARIAPPROVESHIGHWAYPROJECTS

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में 34200 करोड रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं गुजरात के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ पर्यटन और आर्थिक विकास को गति देंगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, उनमें दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं, जो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर बांध, जंबुघोडा वन्यजीव अभयारण्य, रतनमहल स्लॉथ बेयर अभयारण्य, शूलपनेश्वर वन्यजीव अभयारण्य और पूर्णा वन्यजीव अभयारण्य जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों तक बेहतर पहुंच प्रदान करेंगी।
नितिन गडकरी ने अपने एक्स पोस्ट में जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग-56 के दो प्रमुख खंडों की आधारशिला रखी। पहली परियोजना छोटा उदयपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-56 के जाबुगाम-धमासिया खंड का 38.3 किलोमीटर लंबा चार-लेनिंग है, जबकि दूसरी परियाजना भरुच में राष्ट्रीय राजमार्ग-56 के बिटाडा/मोवी-नसरपुर खंड का 29.1 किलोमीटर लंबा चार-लेनिंग है। ये परियोजनाएं छोटा उदयपुर, नर्मदा, भरुच, सूरत और तापी जिलों में सडक संपर्क को बेहतर बनाएंगी।
उन्होंने बताया कि ये राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं न केवल परिवहन को सुगम बनाएंगी, बल्कि पर्यटन और आध्यात्मिक स्थलों तक पहुंच को भी आसान करेंगी। उनाई माता मंदिर जैसे तीर्थस्थलों तक यात्रा सरल होगी, जिससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इन सडकों से गुजरात के प्रमुख पर्यावरण-पर्यटन स्थलों तक कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।
गडकरी ने कहा कि ये परियोजनाएं विशेष रूप से दक्षिण गुजरात के आदिवासी-बहुल क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढावा देंगी और सतत आर्थिक विकास को गति प्रदान करेंगी। नर्मदा जैसे आकांक्षी जिले में कनेक्टिविटी में सुधार से स्थानीय समुदायों को नए अवसर प्राप्त होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *