जीएसटी में कमी की वजह से त्योहारों के दौरान बाजारों में रौनक बढ़ने वाली है: मोदी

भावनगर { गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कमी कर दिये जाने से इस वर्ष त्यौहारों के दौरान बाजारों में रौनक बढ़ने वाली है और नवरात्र उत्सव के माहौल में वह आज समुद्र से समृद्धि का महाेत्सव मना रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा कि वह ऐसे समय में भावनगर आये हैं, जब नवरात्र का पावन पर्व शुरू होने वाला है। जीएसटी में कमी की वजह से इस बार त्योहारों के दौरान बाजारों में रौनक और भी ज्यादा रहने वाली है।
प्रधानमंत्री ने भावनगर में एक भव्य रोड शो किया और 34,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ भावनगर के भाइयों, मुझे माफ करना, मुझे हिन्दी में इसलिए बोलना पड़ रहा है, क्योंकि देशभर के लोग इसमें जुड़े हुये हैं। देशभर के लाखों लोग जब कार्यक्रम में जुड़े हुए हों, तो आपसे क्षमा मांगकर मुझे हिन्दी में ही बात करनी पड़ेगी। ”
उन्होंने कहा, “ अपने भावनगर ने धूम मचा दी है, मैं यहां देख रहा हूं कि पंडाल के बाहर मानव समुद्र दिख रहा है। इतनी बड़ी संख्या में आप सब आशीर्वाद देने आये, मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। ये कार्यक्रम तो भावनगर में हो रहा है, लेकिन ये कार्यक्रम पूरे हिन्दुस्तान का है। आज भावनगर निमित्त है और पूरे भारत में समुद्र से समृद्धि की ओर जाने की हमारी दिशा क्या है, उसके लिए आज इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का केंद्र भावनगर चुना गया है। गुजरात के लोगों को, भावनगर के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। ”
प्रधानमंत्री ने कहा, “ अभी 17 सितंबर को आप सबने अपने नरेन्द्र को जो शुभकामनायें भेजी हैं, देश और दुनिया से जो शुभकामनायें मुझे मिली हैं, व्यक्तिगत तौर पर सबका धन्यवाद करना संभव नहीं है, लेकिन भारत के कोने-कोने से और विश्व भर से ये जो प्यार मिला है, ये जो आशीर्वाद मिले हैं, ये मेरी बहुत बड़ी संपत्ति है, ये मेरी बहुत बड़ी ताकत है और इसलिए सार्वजनिक रूप से में आज देश और दुनिया के सभी महानुभावों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ”
उन्होंने कहा, “ विश्वकर्मा जयंती से लेकर गांधी जयंती तक, यानी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक पूरे देश में लाखों लोग सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं। मुझे बताया गया है कि गुजरात में भी अभी तो 15 दिन का सेवा पखवाड़ा है, लेकिन पिछले दो तीन दिनों में, सेवा पखवाड़े के दौरान बहुत से कार्यक्रम हुए हैं, सैंकड़ों जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगें, और इनमें एक लाख लोग अब तक रक्तदान कर चुके हैं। ये सिर्फ मुझे जो गुजरात की जानकारी मिली, वह मैं बता रहा हूं। अनेक शहरों में सफाई अभियान चलाये गये, लाखों लोग इन सफाई अभियानों में भी साथ आए, राज्य में 30 हजार से ज्यादा जगहों पर, ये आंकड़ा बहुत बड़ा है, हेल्थ कैंप लगाये हैं, जहां लोगों को जांच और उपचार की मदद की जा रही है, खासकर के महिलाओं के स्वास्थ्य को केंद्र में रखा गया है। देशभर में सेवा कार्यों से जुड़े हर किसी का मैं अभिनंदन करता हूं, उनका आभार व्यक्त करता हूं।”
श्री मोदी ने कहा, “ आज इस आयोजन में, मैं सबसे पहले कृष्ण कुमार सिंह जी का पुण्य स्मरण करता हूं। सरदार साहब के मिशन से जुड़ते हुए उन्होंने भारत की एकता के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया। आज ऐसे ही महान देशभक्तों की प्रेरणा से हम भारत की एकता को मजबूत कर रहे हैं, एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत कर रहे हैं। ”
प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का भारत, आज समुद्र को बहुत बड़े अवसर के रूप में देख रहा है। थोड़ी देर पहले, यहां पोर्ट-लेड डेवलपमेंट को गति देने के लिए, हज़ारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। देश में क्रूज टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए आज मुंबई में इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का भी लोकार्पण किया गया है। भावनगर के, गुजरात के विकास से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स भी शुरू हुये हैं। ”