फैक्ट्रियों से मोबाइल चुराने वाली गैंग से 20 मोबाइल बरामद

जोधपुर{ गहरी खोज }: शहर के पाल रीको चतुर्थ चरण में एक फैक्ट्री से चार दिन पहले श्रमिकों के मोबाइल चुराने वाली गैंग से पुलिस ने बीस मोबाइल जब्त किए है। आरोपित मोबाइल स्नेचिंग में भी शामिल रहे है। गैंग के तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा था। जोकि अभी पुलिस अभिरक्षा में चल रहे है।
बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि मूलत: उत्तरप्रदेश हाल रीको चतुर्थ फेज स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक रफीकुल आलम की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि वह अपने कुछ साथियों संग काम करता है। फैक्ट्री में उसका और उसके चार पांच साथियों के मोबाइल फोन अज्ञात शख्स चुरा कर ले गए।
मामले की जांच कर रहे एएसआई दमाराम ने अब तीन आरोपितों खुडाला झंवर निवासी रविंद्र उर्फ रविनाथ उर्फ खलानाथ पुत्र मोहननाथ, भाद्राजून बांकली जालोर हाल बोरानाडा निवासी करणनाथ पुत्र शेषनाथ एवं नारनाडी बोरानाडा निवासी राजूनाथ पुत्र स्वामीनाथ को पकड़ा था।
थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि आरोपितों से पुलिस अभिरक्षा में लिए जाने पर कई फै क्ट्रियोंं में मोबाइल चोरी का खुलासा हुआ। इनकी निशानदेही पर बीस मोबाइल जब्त किए गए है। इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।