बजौरा में हेरोइन के साथ पंजाब के दो युवक गिरफ्तार

कुल्लू{ गहरी खोज }: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू की टीम द्वारा नशे के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत सफलता हासिल करते हुए पंजाब के दो युवकों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब एएनटीएफ की टीम इंस्पेक्टर गगन सिंह की देखरेख में एचसी राजेश कुमार, एचसी समीर, एचएचसी नितेश कपूर तथा आरक्षी अशोक कुमार के साथ भुंतर में गश्त पर थी। इस दौरान गुप्त सूत्रों से टीम को जानकारी मिली कि बजौरा में दो युवक नशे की खेप के साथ मौजूद हैं। टीम ने बिना समय व्यर्थ किए बताए गए स्थान फोर लेन पुल बजौरा के नीचे दबिश दी जहां दो युवक मौजूद थे। टीम ने शक के आधार पर जब तलाशी ली तो उनके पास से कब्जे में लिए गए बैग से 29 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। टीम द्वारा नशे की खेप को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि टीम द्वारा आरोपी प्रिंस कुमार (26) पुत्र मनोहर लाल निवासी हाउस नंबर 7123/2 गली नंबर 3-1/2 अर्जुन देव नगर, समराला चौक जालंधर, लुधियाना तथा प्रिंस कुमार (21) पुत्र कृष्ण कुमार निवासी अर्जुन देव नगर, समराला चौक जालंधर, लुधियाना पंजाब के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही के लिए मामला थाना भुंतर के सुपुर्द कर दिया गया है।