कार्यशाला में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्रों ने सीखी एआई की बारीकियां

0
dfe712c7042d82e32a362b2f7c7765d1

रांची{ गहरी खोज }: सामाजिक संस्था समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट और रिलेशंस की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कांके में आयोजित पांच दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर कक्षा 10 से 12 वीं कक्षा की सैकड़ों बालिकाओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बारीकियां सीखी। इसके बाद छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस संबंध में यह जानकारी देते हुए अमन ने बताया कि पांच दिनों तक चली इस कार्यशाला में छात्राओं को एआई के प्रयोग, इसके लाभ और संभावित चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया गया। बालिकाओं ने व्यावहारिक रूप से समझा कि एआई कैसे मानव बुद्धि का अनुकरण करते हुए डेटा के आधार पर सीखता और स्वयं को बेहतर बनाता है।
विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक सतीश नायक और रांची विश्वविद्यालय की मास कम्युनिकेशन की छात्रा ऋषिका कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि एआई बच्चों की बुद्धि को तेज करने के साथ-साथ रचनात्मकता और सहानुभूति आधारित कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर देता है। हालांकि, इसमें बेरोज़गारी जैसी चुनौतियां भी हैं, जिस पर छात्राओं ने विचार साझा किया।
समापन समारोह में विद्यालय की प्राचार्या अंजली गांगुली, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, रंगकर्मी ऋषिकेश लाल और रेशमा परवीन सहित अन्य शिक्षक और कई छात्राएं मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *